Corona Update : विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच आई खुशखबरी,जापान में अमेरिकी कंपनी की दवा रेमडेसिवीर के इस्तेमाल को मिली मंजूरी
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच एक खुशखबरी आई है। वह यह कि जापान ने कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में रेमडेसिवीर दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। गिलीड साइंस इंक की इस दवा का प्रयोग पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीजों पर हो रहा था। लेकिन जापान ने पहली बार इस दवा को कोरोना के इलाज के लिए स्वीकार किया है।
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच एक खुशखबरी आई है। वह यह कि जापान ने कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में रेमडेसिवीर दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। गिलीड साइंस इंक की इस दवा का प्रयोग पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीजों पर हो रहा था। लेकिन जापान ने पहली बार इस दवा को कोरोना के इलाज के लिए स्वीकार किया है।
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अब तक कोरोना वायरस के इलाज को लेकर एक भी दवा उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ये कदम बड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है। अब जापान के पास कोरोना के इलाज की आधिकारिक दवा है। जापान में अब आधिकारिक तौर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में रेमडेसिवीर दवा का इस्तेमाल होने लगेगा।
अमेरिका में दवा बनाने वाली कंपनियों ने इससे पहले कोरोना के इलाज में इस दवा के इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए आवेदन किए थे। जापान ने तीन दिन के भीतर ही इसपर फैसला ले लिया। अब जापान में कोरोना के इलाज का आधिकारिक दवा रेमडेसिवीर है।
अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक आंकड़े के मुताबिक कोरोना के मरीजों में रेमडेसिवीर के इस्तेमाल से मरीजों को हॉस्पिटल में रहने के मामलों में 31 फीसदी की कमी आई है। दवा बनाने वाली कंपनी गिलीड की तरफ से कहा गया है कि सांस लेने की तकलीफ वाले मरीजों में इस दवा ने बेहतर काम किया है। साथ ही अगर संक्रमण के शुरुआत के ही दिनों में मरीज को दवा दी जाती है,तो इसका बेहतर परिणाम आता है।
दरअसल, कोरोना के इलाज की कोई दवा नहीं होने के कारण पूरी दुनिया इसके इलाज में रेमडेसिवीर के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखा रही थी। अमेरिका में कोरोना वायरस के इलाज में इमरजेंसी की स्थिति में इस दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।
Comments (0)