Corona Effect : उत्तर प्रदेश में भी महंगी हुई शराब,जानिए अब आपको कितनी चुकानी होगी कीमत?
उत्तर प्रदेश देश सरकार ने भी शराब के दाम में 10 से 500 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। साधारण किस्म की शराब की कीमत 30 रुपए महंगी हो जाएगी, वहीं प्रीमियम की बोतलों के लिए अब 50 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा। इसके अलावा अंग्रेजी शराब की कीमत 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
राजधानी दिल्ली और देश के कई अन्य राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी शराब पर कोरोना टैक्स लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया। शराब के अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी वैट दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कैबिनेट मीटिंग में शराब और पेट्रोमूल्य बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने 10 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए फैसले आज रात 12 बजे से लागू होंगे। प्रदेश सरकार ने शराब के दाम में 30 से 50 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। साधारण किस्म की शराब की कीमत 30 रुपए महंगी हो जाएगी, वहीं प्रीमियम की बोतलों के लिए अब 50 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा। इसके अलावा देशी शराब की 65 रुपए वाली बोतल अब 70 रुपए में मिलेगी।
विदेशी शराब पर 180 मिली लीटर तक 10 रुपए तक की वृद्धि हुई है। 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 30 रुपए तक बढ़ोत्तरी हुई है। रेगुलर या प्रीमियम ब्रांड में 180 एमएल तक 20 रुपए तक की वृद्धि हुई। 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 50 रुपए तक बढ़ोत्तरी हुई है।
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक ऊंचे ब्रांड की विदेशी मदिरा पर 180 एमएल तक 100 रुपए। 180 से 500 एमएल तक 200 रुपए और 500 एमएल से ऊपर 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। ये भाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
Comments (0)