प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,CAA, NRC और NPR पर जतायीं असहमति,दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं। दौरे के पहले दिन यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई,जिसमें संशोधित नागरिकता कानून यानी सीएए, एनआरसी और एनपीआर भी शामिल रहा। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं। दौरे के पहले दिन यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई,जिसमें संशोधित नागरिकता कानून यानी सीएए, एनआरसी और एनपीआर भी शामिल रहा।
मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस लंबे वक्त से सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री चार ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण करेंगे। उन इमारतों में ओल्ड करंसी बिल्डिंग, बेलवेडर हाउस, मेटकाफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल शामिल है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत की है। इनकी आर्ट गैलरियों का नवीनीकरण भी किया गया है।
प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर समारोह में शामिल होंगे और पोर्ट ट्रस्ट के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के संकटग्रस्त पेंशन फंड के लिए 501 करोड़ रुपए का चेक सौंपेगें। प्रधानमंत्री 100 साल की उम्र पूरी कर चुके ट्रस्ट के दो पुराने पेंशनरों 105 वर्षीय नगीना भगत और 100 वर्षीय नरेश चंद्र चक्रबर्ती को सम्मानित भी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गीत की लॉन्चिंग भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर इसकी पहली जेट्टी पर बनने वाले स्मारक की आधारशिला रखेंगे। साथ ही नेताजी सुभाष ड्राई डॉक पर बनाए गए उन्नत जहाज मरम्मत केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। कोलकाता डॉक सिस्टम पर कार्गो परिवहन के लिए बनाए गए रेलवे की उन्नत फुल रेक हेंडलिंग फेसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स की बर्थ नंबर 3 पर नई सुविधाओं और प्रस्तावित रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री कोलकाता में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे और सुंदरबन की 200 आदिवासी छात्राओं के लिए प्रतिलता छत्री आवास का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने पूर्वांचल कल्याण आश्रम के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की है। यह अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंधित है।
Comments (0)