लखनऊ लोकसभा में राजनाथ के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की टीम ने बृजमोहन के नेतृत्व में संभाला मोर्चा

चुनावी प्रबंधन में माहिर बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा की टीम लखनऊ में सक्रिय, राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ली चुनावी जिम्मेदारी

लखनऊ लोकसभा में राजनाथ के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की टीम ने बृजमोहन के नेतृत्व में संभाला मोर्चा
Rajnath singh met to Brijmohan Agarwal
लखनऊ लोकसभा में राजनाथ के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की टीम ने बृजमोहन के नेतृत्व में संभाला मोर्चा

लखनऊ। टीम बृजमोहन ने लखनऊ पहुंचकर वहां के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। लखनऊ हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है।लखनऊ प्रवास पर गए हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और जांजगीर विधायक नारायण चंदेल लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। प्रदेश के इन प्रभावी भाजपा विधायकों ने उनके चुनाव में विभिन्न जिम्मेदारियां ले ली है।

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार मिला था। लंबे समय तक वहां रुक कर उन्होंने विधानसभा प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई थी। जिसमें वे सफल हुए थे। लखनऊ का यह क्षेत्र उनके लिए अपरिचित नहीं है। सभी समाज, सभी वर्गों की बैठके लेकर चुनाव का काम पहले भी यहां वे कर चुके हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव में उन्हें काम करने में आसानी हो रही है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों में भी मोदी सरकार को दोबारा लाने की ललक है। आज उत्तर प्रदेश में भी जाति,धर्म,वर्गवाद की जगह राष्ट्रवाद ने ले लिया है।

इससे पूर्व भी बृजमोहन अग्रवाल गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार का कमान संभाल चुके हैं।

वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कहा कि “बृजमोहन जी छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लड़ते है चुनाव। जब से चुनाव लड़ना शुरू किया एक बार भी हारे नही है। लगातार 7 बार चुनाव जीते है। इस बार सरकार नहीं बनी फिर भी जीते। लोग यह मान कर चलते है कोई हारे या जीते इनकी जीत पक्की है। इनसे आप सभी संपर्क बनाकर रखे ये प्रभावी नेता है।”