बिहार एसटीएफ ने सीवान के पांच कुख्यात अपराधियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने सीवान के पांच कुख्यात अपराधियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

बिहार की एसटीएफ ने सीवान पुलिस के सहयोग से जिले के पांच अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनमें कुख्यात ऋषभ जायसवाल और आलोक प्रकाश सिंह के साथ उसके तीन सहयोगी भी मिल हैं। इस गैंग ने सीवान के कई थाना क्षेत्रों में आतंक मचा रखा था। पुलिस का दवाब बढ़ने के बाद ये भागकर दिल्ली चले गए थे। एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एसटीएफ के मुताबिक ऋषभ जायसवाल उर्फ ऋषभ राज ( सिहौता, महाराजगंज), आलोक प्रकाश सिंह (कनिया निजामत, महाराजगंज), सुभम कुमार उर्फ सोनल (पुरानी बाजार, महाराजगंज), बिजेन्द्र कुमार ( नरवास चौक, महाराजगंज) और निशु सिंह उर्फ निशु कुमार (बिदवल, गोरियाकोठी) को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी दिल्ली के बालाश्वा डेयरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर से हुई। इस गिरोह ने 30 मार्च को महाराजगंज में रंगदारी के लिए एक वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद सभी दिल्ली भाग गए। दिल्ली में इनकी मौजूदगी का पता लगाने के बाद एसटीएफ की एक टीम ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

ऋषभ है गैंग का सरगना
ऋषभ जायसवाल इस गैंग का सरगना है। इस गैंग ने सीवान के महाराजगंज इलाके में आतंक मचा रखा था। हत्या, रंगादारी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 7 मामलों में ऋषभ की तलाश थी। वहीं आलोक प्रकाश के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। गैंग के सदस्य व्यापारियों से रंगदारी की मांग करते थे। रंगदारी नहीं देने पर ये हत्या करने से भी नहीं चूकते थे। गिरफ्तार सभी बदमाशों को दिल्ली से बिहार लाने के बाद सीवान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ में कई अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्ता सामने आ सकती है।