बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल कुमार का बयान- देश में सबसे बड़ा राजनीति दलाल है प्रशांत किशोर, विरोधियों से रूपये लेकर नीतीश कुमार की छवि कर रहा खराब
प्रशांत किशोर द्वारा ट्वीट करके नीतीश सरकार पर हमला बोलने पर बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने काफी तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अब हमसभी ने मान लिया है कि प्रशांत किशोर से बड़ा “राजनीतिक दलाल” इस देश में कोई नहीं है। इसका खेल देखिए कि माल तेलंगाना, दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकार से कमा रहा है और कोरोना में उन राज्यों के बारे में एक शब्द अभी तक नहीं बोला है लेकिन ध्यान भटकाने के लिए बिहार सरकार पर बयान दे रहा है।
बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शर्मनाक तरीके से बूरी तरह फेल हो चुकी है। वहाँ तबलीगी जमात को जाँच, स्क्रीनिंग और कोरेन्टाईन करना दूर उनकी पहचान तक नहीं की जा सकी है। चौबीस परगना, मुर्शिदाबाद, आसनसोल सहित अन्य इलाकों में कोरोना साइलेंट किलर के तौर पर बड़ी संख्या में लोगों की जान ले रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार इन सबको वोटबैंक बचाने के लिए मानवता से खिलवाड़ कर रही है। पश्चिम बंगाल से आए कुछ लोगों ने बिहार में शाहाबाद के इलाके में भी कोरोना फैलाया है। पश्चिम बंगाल से सिर्फ बिहार ही नहीं झारखंड और समस्त उत्तर पूर्व के राज्यों को सतर्क रहने की जरूरत है। केन्द्र सरकार द्वारा किए गए धन एवं अन्य सहयोग का एक फीसदी उपयोग करने में भी पश्चिम बंगाल सरकार विफल रही है। ममता बनर्जी को इस चुनौती के वक्त में राष्ट्रीय जिम्मेदारी में असफल रहने के लिए शर्म आनी चाहिए और मानवता के हित में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। ममता बनर्जी के नेतृत्व की पश्चिम बंगाल सरकार चाहे तो नीतीश कुमार के नेतृत्व की बिहार में चल रही एनडीए सरकार से सीख सकती है।
Google Pics
प्रशांत किशोर द्वारा ट्वीट करके नीतीश सरकार पर हमला बोलने पर बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने काफी तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अब हमसभी ने मान लिया है कि प्रशांत किशोर से बड़ा “राजनीतिक दलाल” इस देश में कोई नहीं है। इसका खेल देखिए कि माल तेलंगाना, दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकार से कमा रहा है और कोरोना में उन राज्यों के बारे में एक शब्द अभी तक नहीं बोला है लेकिन ध्यान भटकाने के लिए बिहार सरकार पर बयान दे रहा है।
डॉo निखिल आनंद ने प्रशांत किशोर के प्रति हल्के लफ्जों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, “डेटा फ्रॉड में माहिर इस आईडिया चोर का खेल समझिए अबतक 25लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्टर किया है जिन सभी को सरकार मदद के लिए 1000 रूपये तात्कालीक तौर पर भेजने जा रही है लेकिन ये पीके "हज़ारो" लिख रहा है। वैसे भी जब पैसा ममता बनर्जी के मेकओवर का लिया है तो नीतीश कुमार जी का ब्रांडिंग थोड़े ही न करेगा? लगता है कि बिहार में राजनीति करने की प्रबल महत्वकांक्षा कई बार इतने कुलांचे मारने लगता है कि प्रशांत किशोर ट्वीट का ढेला मारकर बिहार में राजनीति करना चाहता है। हमारी चुनौती है प्रशांत किशोर को कि प्रॉक्सी पॉलिटिक्स छोड़ो और हिम्मत है तो आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार मैदान में उतरो तो तुम्हारी हैसियत बिहार की जनता भी देख ले।“
Comments (0)