वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जुड़ा भागलपुर स्टेशन, अब हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर, अपराधी रहें सावधान
सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन को वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) से जोड़ दिया गया है। इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित दिन व रात के समय भी देख सकने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। देश के कई स्टेशनों को वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जोड़ा जा रहा है जिसमें ग्रेड ए-1 स्टेशन भागलपुर भी शामिल किया गया है। यह सिस्टम अब काम करने लगा है। आने वाले दिनों में ग्रेड ए-1 स्टेशनों के अलावा ए, बी, सी, डी और ई श्रेणी के सभी स्टेशनों पर यह सिस्टम लग जायेगा। यह परियोजना रेलवे और रेल टेल द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। वीडियो सर्विलांस सिस्टम में क्षेत्र के सूचीबद्ध अपराधी की कुंडली लोड किये जायेंगे। इससे जहरखुरानी, चोरी, छिनतई और पॉकेटमारी की घटनाओं पर अंकुश तो लगेगा ही स्टेशनों पर पहुंचने वाले अपराधी भी पकड़े जायेंगे।
फिलहाल रेलवे बोर्ड रेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (रेल टेल) के सहयोग से 47 स्टेशनों पर इस सिस्टम को लागू कर दिया है, जिसमें भागलपुर शामिल है। प्रत्येक स्टेशनों पर 40-40 कैमरे लगाये जायेंगे। भागलपुर में रेल टेल की ओर से स्टेशन, प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश व निकास, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज और बुकिंग कार्यालयों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो सर्विलेंस प्रणाली से जुड़े कैमरे लगाये गए हैं।
बेहतर कवरेज और स्पष्ट तस्वीर पाने के लिए चार प्रकार के फुल एचडी कैमरे लगाये गए हैं। इसकी निगरानी आरपीएफ के नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। इंटरनल एरिया में गुंबद आकार का कैमरा लगाया गया है, प्लेटफार्म पर बुलेट आकार का और पार्किंग क्षेत्र में पैन टिल्ट आकार का कैमरा लगा है। पुराने वीडियो फुटेज को देखने के लिए 30 दिनों तक वीडियो स्टोर भी रहेगा। रेल टेल जनसंपर्क विभाग की वरिष्ठ प्रबंधक सुचरिता प्रधान ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन को रेल टेल ने वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जोड़ दिया है। अन्य जगहों पर भी काम किया जा रहा है।
Comments (0)