'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली युवती अमूल्या लियोन को जेल,देशद्रोह का मुकदमा दर्ज,AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में लगाया था नारा

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान, असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में जो हुआ,उसे कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता। ऐसी हरकत देशद्रोह की श्रेणी में आती है। लिहाजा, बेंगलुरु पुलिस ने अमूल्या लियोन नाम की उस युवती के खिलाफ न सिर्फ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया, बल्कि एक स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली युवती अमूल्या लियोन को जेल,देशद्रोह का मुकदमा दर्ज,AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में लगाया था नारा
Pic of Amulya Leon In The presence of AIMIM president Asaduddin Owaisi
'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली युवती अमूल्या लियोन को जेल,देशद्रोह का मुकदमा दर्ज,AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में लगाया था नारा
'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली युवती अमूल्या लियोन को जेल,देशद्रोह का मुकदमा दर्ज,AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में लगाया था नारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है। लोग इस कानून के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। लेकिन बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान जो हुआ,उसे कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता। ऐसी हरकत देशद्रोह की श्रेणी में आती है। लिहाजा, बेंगलुरु पुलिस ने अमूल्या लियोन नाम की उस युवती के खिलाफ न सिर्फ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया, बल्कि एक स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

दरअसल,एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में अमूल्या लियोन मंच पर पहुंची और माइक लेकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगी। यह कार्यक्रम 'संविधान बचाओ' बैनर तले आयोजित किया गया था। इसके आयोजकों ने ओवैसी के मंच पर पहुंचने के बाद अमुल्या नाम की इस महिला को भीड़ को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। युवती ने वहां उपस्थित लोगों से अपने साथ 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' का नारा लगाने को कहा। इस पर ओवैसी उससे माइक छीनने के लिए बढ़े और अन्य लोग भी महिला को हटाने की कोशिश करने लगे। लेकिन महिला अड़ी रही और बार-बार दोहराते हुए 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' कहा। बाद में पुलिस ने महिला को मंच से हटा दिया।

उसके बाद ओवैसी ने लोगों को संबोधित किया और कहा, ''वह महिला से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न तो मेरा और ना ही मेरी पार्टी का इस महिला से कोई संबंध है। आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था। यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता। हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते। हमारा पूरा आंदोलन भारत को बचाने के लिए है।''कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा,’ मैं इस घटना की निंदा करता हूं। देशद्रोहियों' को क्षमा नहीं किया जाना चाहिए। उसके खिलाफ देशद्रोह का केस चलना चाहिए।''

आरोपी युवती के पिता भी अपनी बेटी की हरकत से हैरान हैं। अमूल्या लियोन के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने जो किया वह बिल्कुल गलत था। उन्होंने उसे कई बार कहा कि वे मुसलमानों से न जुड़ें लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी।असदुद्दीन ओवैसी ने भी मंच पर चढ़ी युवती के बारे में कहा, वो उसके बयान की निंदा करते हैं। उनके लिए भारत जिंदाबाद था,जिंदाबाद रहेगा। उन्होंने कहा कि वो भारत के लिए हैं और किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते हैं।

आपको बताते चलें कि बेंगलुरु में विवादित नारा लगाने वाली लड़की का एक पुराने वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो जो भी कहती है उसके पीछे सलाह देने वाला एक बड़ा समूह है। वीडियो में लड़की कहती है, ''मैं सिर्फ चेहरा हूं। मेरे पीछे एडवाइजरी कमेटी काम करती है और वो सलाह देती है। वही लोग बताते हैं कि आज क्या बोलना है और मैं वही बोलती हूं। पूरी टीम काम करती है। बहुत सारे सीनियर एक्टिविस्ट, मेरे माता-पिता और छात्रों का एक बहुत बड़ा समूह इस टीम का हिस्सा है। बेंगलुरु स्टूडेंट अलांयस काम करते हैं, वो बताते हैं, मुझे क्या करना है क्या बोलना है''।