बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 9 उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित, JDU और RJD का दिखा दबदबा,6 जुलाई को होना था मतदान
बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 9 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 3-3 पर जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल, दो पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। प्रदेश की 9 एमएलसी सीटों के लिए आरजेडी 3, जेडीयू 3, बीजेपी दो और कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। कोई निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने की स्थिति में इनका निर्विरोध चुना जाना तय था।
बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 9 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 3-3 पर जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल, दो पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। प्रदेश की 9 एमएलसी सीटों के लिए आरजेडी 3, जेडीयू 3, बीजेपी दो और कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। कोई निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने की स्थिति में इनका निर्विरोध चुना जाना तय था।
बिहार में एक विधान परिषद सीट जीतने के लिए 25 विधायकों के वोट चाहिए। मौजूदा समय में संख्या बल पर नजर डालें तो जेडीयू के पास 70, बीजेपी के पास 54 और एलजेपी के पास दो एमएलए हैं। दूसरी ओर आरजेडी के 79 और कांग्रेस के 26 विधायक हैं। सीपीआई एमएल के तीन, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के एक और पांच निर्दलीय विधायक हैं।
बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर पिछले गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था और 6 जुलाई को चुनाव होना था। नामांकन पत्रों की जांच 26 जुलाई हुई, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 जून थी। अगर आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी और कांग्रेस के 9 उम्मीदवारों के अलावा कोई निर्दलीय मैदान में नहीं उतरता है, तो 29 जून को इन सभी प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय था।
आप सभी को बताते चलें कि आरजेडी की ओर से सुनील सिंह,रामबली सिंह चंद्रवंशी और फारुख शेख ने नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस ने पहले तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन नामांकन से ऐन पहले उनकी जगह समीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया। जेडीयू से एमएलसी के लिए गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी उम्मीदवार बनाये गए थे। बीजेपी की ओर से डॉ. संजय मयूख और सम्राट चौधरी मैदान में थे।
विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या पर गौर करें, तो जेडीयू के 23, बीजेपी के 19, आरजेडी के 6, कांग्रेस के 3, एलजेपी के 1, हम के 1 और 2 निर्दलीय सदस्य हैं। विधान परिषद में फ्लहाल 20 सीट खाली है।
Comments (0)