चुनाव प्रक्रियाओं पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, आयोग से मांग रहे जवाब
यूपी में सातों चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अलग-अलग एग्जिट पोल को लेकर कमोबेश समान कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी की वापसी और सपा की बढ़ती सीटों को लेकर अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस, बसपा और आप को रेस में पीछे बताया गया है. मगर इन अनुमानों को लेकर नेताओं में संशय है
लोकतंत्र की लड़नी होगी लड़ाई : अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रेस वार्ता से पहले जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सुभासप सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर के साथ लंबी बैठक की. उसके बाद उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा, 'इस चुनाव में जिन लोगों ने वोट दिया है, उनकी यह जिम्मेदारी है कि वे ईवीएम की रक्षा करें. वे अपने मतदान को सुरक्षित करें क्योंकि यह सरकार बनाने और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यदि इस बार भी इनकी साजिश पूरी हो जाएगी तो अगली बार आंदोलन करने के बाद ही इन लोगों को साजिश करने से रोका जा सकता है.
Comments (0)