दिल्ली, मुंबई के बाद गुजरात में बढ़ेंगी पाबंदियां? HC ने दिया वीकेंड कर्फ्यू लगाने का आदेश
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की सरकारें पाबंदियां भी बढा रही हैं। दिल्ली और मुंबई के बाद अब गुजरात में भी कोरोना के सख्त गाइडलाइन्स जारी किए जा सकते हैं। इसकी संभावना गुजरात हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद से और बढ़ गई है।
गुजरात हाईकोर्ट ने रोजोना बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू को लेकर निर्णय लेने के लिए कहा है। हाईकोर्ट को लगता है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र, दिल्ली, पजाब और मध्यप्रदेश में सबसे अधिक लोग कोरोनामुक्त हुए
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, और मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 26,252 मरीज, उसके बाद दिल्ली में 2,926, पंजाब में 2,515, मध्यप्रदेश में 2064 मरीज कोरोना महामारी से मुक्त हुए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 96,982 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 049 हो गयी है। वहीं इस दौरान 50,143 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,17,32,279 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 7,88,223 हो गये हैं। इसी अवधि में 446 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.48 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.30 फीसदी रह गयी है।
टीकाकरण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के सुबह सात बजे तक के डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में टीके की कुल 43,00,966 खुराकें दी गईं जिनमें से 39,00,505 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 4,00,461 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अब तक लगाए गए कुल टीकों में से 60 प्रतिशत खुराकें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं।
आंकड़ों में बताया गया कि देश में लगे कुल 8,31,10,926 टीकों में से सर्वाधिक 81,27,248 खुराकें महाराष्ट्र में दी गई हैं। इसके बाद गुजरात में 76,89,507, राजस्थान में 72,99,305, उत्तर प्रदेश में 71,98,372 और पश्चिम बंगाल में 65,41,370 टीके लग चुके हैं।
Comments (0)