गौतमबुद्ध नगर में वोटर्स ने तोड़े रिकॉर्ड, जेवर में आजादी के बाद सर्वाधिक मतदान
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के तहत गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की भीड़ देखी गई। नोएडा और जेवर विधानसभा सीट पर इस बार मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गए। नोएडा में 50.1 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तो जेवर में आजादी के बाद अभी तक का सर्वाधिक 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि दादरी में 59.78 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के तहत गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की भीड़ देखी गई। नोएडा और जेवर विधानसभा सीट पर इस बार मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गए। नोएडा में 50.1 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तो जेवर में आजादी के बाद अभी तक का सर्वाधिक 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि दादरी में 59.78 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लग गई थीं। सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता लाइन लगाकर खड़े हो गए थे।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के जेवर में आजादी के बाद से अब तक पहली बार किसी भी विधानसभा सीट पर 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। दादरी में इस बार 59.78 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि नोएडा में 50.1 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। मतदान करने में देहात के इलाके सबसे आगे रहे और वहां के जागरूक मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले में सबसे अधिक मतदान दोपहर में एक बजे से लेकर तीन बजे के बीच में हुआ।
मतदान बढ़ाने में इनका योगदान : जिला प्रशासन सहित सभी आरडब्ल्यूए, एओए, व्यापार मंडल, औद्योगिक संगठन, अन्य सामाजिक संगठन, ग्राम प्रधानों ने गांवों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता के कार्यक्रम कर लोगों को वोट का महत्व समझाते हुए उनसे मतदान की अपील की थी। जिले के मतदाताओं ने ने अपनी वोट की ताकत को समझा और वह बूथ तक पहुंचें। इसके लिए डीएम ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
गौतमबुद्ध नगर में पोलिंग बूथ बढ़े तो सुधरा मतदान प्रतिशत
जिले में इस बार पोलिंग बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। इस कारण मतदान प्रतिशत में सुधार हुआ। पहले जहां 1500 वोट पर एक बूथ बना था, उसे घटा कर 1250 वोट पर एक बूथ कर दिया गया।
Comments (0)