नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बनेगी अगली सरकार, ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित शील भूषण शर्मा की भविष्यवाणी
ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित शील भूषण शर्मा का दावा है कि सरकार पूरी तरह से स्थिर और मजबूत होगी। और बीजेपी को 265 से २९९ वहीँ कांग्रेस को 40 से 62 सीटें मिलेंगी।
2019 का लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है। तमाम दलों के नेता ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए जोर आजमाइश कर रहे है। कोई बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहा है, तो कोई जनसभा और रोड शो के जरिए जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा है। जिससे कि वो आसनी से जीत हासिल कर देश की बागडोर संभाल सकें। पर इन सबके बीच एक तबका ऐसा भी है, जो ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर यह पता लगा लिया है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? नवग्रहों की चाल, बारह राशियों के मेल और सत्ताईस नक्षत्रों के खेल से उन्होंने यह पता लगा लिया है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? और देश की जनता सत्ता का सिंहासन किसे सौंपेगी?
जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत की पुरातन विद्या ज्योतिष और इस विद्या के जानकार ज्योतिषाचार्यों की। देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य अपनी-अपनी गणनाओं के आधार पर तमाम तरह के दावे और वादे कर रहे हैं। उन्हीं से एक हैं सुप्रसिद्ध ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित शील भूषण शर्मा जी जिनका मानना है कि जनता देश की बागडोर एक बार फिर से देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में सौंपने जा रही है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने बल पर 265 से 299 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस महज 40 से 62 सीटों पर सिमट जाएगी।
पंडित शील भूषण शर्मा जी की ज्योतिषीय गणना यह बताती है कि बक्री गुरु का वृश्चिक राशि में होने की वजह से जहां कांग्रेस की प्रतिष्ठा हानि होती दिख रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के सम्मान के लिए वृद्धिकारी योग बन रहे हैं। पंडित शील भूषण शर्मा जी का मानना है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक स्थिर और मजबूत सरकार का गठन होगा। उन्होंने बताया कि ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस आम चुनाव में स्थिर और मजबूत सरकार के पूर्ण योग बन रहे हैं। इन सबके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी की स्वयं की कुण्डली में साम्राज्यदायक भाग्येश में पंचमेश गुरु की अंतर्दशा प्रारम्भ हो गई है। पंडित शील भूषण शर्मा जी ने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम बाधाओं क बावजूद देश में विदेश नीति, आंतरिक नीति, ट्रांस्पोर्ट और संचार संबंधी योजनाएं तीव्र गति से आगे बढ़ेंगी और देश का चहुंमुखी विकास होगा।
Comments (0)