महाराष्ट्र : कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन से नाराज शिवसेना नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा-सोनिया और राहुल गांधी की हम नहीं कर सकते तारीफ!
रमेश सोलंकी ने कहा कि वह 12 साल की उम्र से किसी न किसी रूप में शिवसेना से जुड़े रहे हैं और 21 साल की उम्र से कांग्रेस के खिलाफ सियासी जंग छेड़े हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर भी कांग्रेस नेताओं- सोनिया गांधी, राहुल गांधी की नीतियों और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर उनके रुख को लेकर उनकी मुखर आलोचना की है और अब फिर से वह उनकी तारीफ नहीं कर सकते।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पिछले एक महीने से जारी गतिरोध अब पूरी सरह से खत्म हो गया है। लंबी जद्दोजहद के बाद आज कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के साझा उम्मीदवार उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन के फैसले का पार्टी में विरोध भी होने लगा है। इसी कड़ी में शिवसेना के एक नेता ने यह कहते हुए पार्टी छोड़ भी दी है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ नहीं कर सकता है।
शिवसेना छोड़ने वाले ये नेता रमेश सोलंकी हैं, जो पार्टी के आईटी सेल से जुड़े रहे हैं। उन्होंने शिवसेना की युवा सेना इकाई से भी इस्तीफा दे दिया है और ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा उन्हें इसकी अनुमति नहीं देती कि वह पार्टी में बने रहें। सोलंकी ने आरोप लगाया कि सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया, जबकि चुनाव में वे उसका विरोध करते रहे हैं।
रमेश सोलंकी ने कहा कि वह 12 साल की उम्र से किसी न किसी रूप में शिवसेना से जुड़े रहे हैं और 21 साल की उम्र से कांग्रेस के खिलाफ सियासी जंग छेड़े हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर भी कांग्रेस नेताओं- सोनिया गांधी, राहुल गांधी की नीतियों और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर उनके रुख को लेकर उनकी मुखर आलोचना की है और अब फिर से वह उनकी तारीफ नहीं कर सकते।
शिवसेना से सोलंकी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जबकि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे आज शाम शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे, जिसके लिए बड़ी संख्या में किसानों को भी आमंत्रित किया गया है। रमेश सोलंकी ने अपने इस्तीफे की वजह तो बता दी, लेकिन पार्टी पर इसका दूरगामी परिणाम क्या होगा यह देखने वाली बात होगी।
Comments (0)