Lockdown-4.0 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब खुलेंगे दफ्तर, शुरू होगी बस, ऑटो और टैक्सी सेवा, आपको इन नियमों का करना होगा पालन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के चौथे चरण में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर ऐलान कर दिया है। उन्होंलने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन-चार के दौरान नाई की दुकान, स्पाह और सैलून बंद रहेंगे। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुल जाएंगे। शादी में सिर्फ पचास गेस्ट ही शामिल हो पाएंगे। अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के चौथे चरण में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर ऐलान कर दिया है। उन्होंलने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन-चार के दौरान नाई की दुकान, स्पाह और सैलून बंद रहेंगे। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुल जाएंगे। शादी में सिर्फ पचास गेस्ट ही शामिल हो पाएंगे। अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दिल्लीगवासी शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों रहेंगे। हालांकि इस दौरान जरूरी सामान की सप्लामई में शामिल लोगों की आवाजाही रहेगी। लॉकडाउन-चार के दौरान टैक्सीद और कैब चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन एक कार में दो यात्री ही सफर कर सकेंगे।
दिल्लीी में प्राइवेट ऑफिस खोले जा सकते हैं,लेकिन उनकी अधिक से अधिक स्टालफ को घर काम कराने की कोशिश होनी चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,‘मैं प्राइवेट वालों से कहना चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा घर से ही काम करने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्री भी चालू करने जा रहे हैं। दिल्ली में अब कंस्ट्रक्शन वर्क भी शुरू होगा। हालांकि इसमें काम करने वाले सिर्फ दिल्ली में रह रहे लोग ही होंगे। बाहर से लेबर काम करने के लिए नहीं आ सकते।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में दुकानें खोली जा सकेंगे, लेकिन ऑड-इवन नियम का पालन करना होगा। दिल्ली में स्पोीर्ट्स कॉम्लें क्सव और स्टे डियम खोले जा सकते हैं, लेकिन उनमें दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दिल्लीऑ में बसों को चलाने की अनुमति दी गई है। लेकिन एक बार में केवल 20 ही सफर कर सकेंगे।
बस में सवार होने से पहले यात्रियों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सभी बस-स्टॉप और बस के अंदर सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाए। दिल्लीट में ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल-रिक्शा की अनुमति होगी, लेकिन केवल 1 यात्री के साथ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 31 मई तक धार्मिक सभाओं की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली में स्पा, सैलून भी बंद रहेंगे। दिल्ली में मेट्रो ट्रेन, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। रेस्तरां होम-डिलीवरी के लिए खुल सकते हैं। लेकिन रेस्तरां में डाइनिंग सेवा की अनुमति नहीं है। एग्रीगेटर्स के लिए कारपूलिंग या कार-शेयरिंग की अनुमति नहीं होगी। दोपहिया वाहन, पिलियन राइडर को अनुमति नहीं दी जाएगी। कनेंटमेंट जोन में किसी प्रकार की गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले ज्यादा हैं लेकिन लगातार लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। हम कोरोना को हराने में सफल होंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि कोरोना जल्द खत्म होने वाला नहीं है। इसके साथ ही हमें जीना होगा। हमेशा लॉकडाउन नहीं रखा जा सकता। अभी तक के लॉकडाउन के समय में हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हमारा स्वास्थ्य सिस्टम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अब तैयार है। उन्होंने कहा कि अब अर्थव्यस्था को लेकर सोचना पड़ेगा।
Comments (0)