लालू यादव फिर चुनाव जीतकर जाना चाहते हैं संसद, पुराने अंदाज में भाजपा पर बरसे RJD सुप्रीमो
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पटना आए लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए फिर से सक्रिय राजनीति में उतरने की बात कही.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना आये. यहां से वह सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. लालू प्रसाद राजद की 10 फरवरी की प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. उनके साथ मीसा भारती भी आयीं. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए राजद सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने वापस सक्रिय राजनीति में उतरने की इच्छा जताई और कहा कि कानूनी बंदिश खत्म होने के बाद वो चुनाव भी लड़ेंगे और संसद जाकर सवाल-जवाब भी करेंगे. बता दें कि लालू यादव की सेहत नासाज है. पटना एयरपोर्ट पर भी वे व्हील चेयर पर बैठकर बाहर गाड़ी तक पहुंचे.इससे पहले उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि मैं बिहार की राजनीति में सबका गुरु हूं. लालू यादव ने भाजपा के ऊपर जमकर हमला बोला.
उधर, राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और एमएलसी चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं की बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुई. बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम रजक, आलोक मेहता समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे.
Comments (0)