J&K : श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके में हुआ, ग्रेनेड अटैक, एक की मौत कई लोग घायल

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के व्यस्त इलाके में रविवार को एक ग्रेनेड हमला किया गया। हमले में एक की मौत हो गई है और कई लोगों को घायल होने की सूचना है। यह हमला राजधानी के अमीरा कदल इलाके में हुआ है।

J&K :  श्रीनगर के  अमीरा कदल इलाके में हुआ, ग्रेनेड अटैक, एक की मौत कई लोग घायल

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के व्यस्त इलाके में रविवार को एक ग्रेनेड हमला किया गया। हमले में एक की मौत हो गई है और कई लोगों को घायल होने की सूचना है। यह हमला राजधानी के अमीरा कदल इलाके में हुआ है। हमले को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ग्रेनेड अटैक का उद्धेश्य इलाके में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना था। अमीरा कदल एक कमर्शियल जोन है जहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है।

सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद ने कहा कि हमला हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ, जहां सुरक्षा बलों का एक दल ड्यूटी पर तैनात है, इस घटना में कोई जवान घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा, कुछ नागरिकों को चोटें आई हैं। इसके तुरंत बाद, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्विटर पर लिखा, 'हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा करता हूं और इस बर्बर, संवेदनहीन आतंकी हमले में घायल लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया।' उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और 10 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।