अगले पांच साल दिल्ली में नौकरियां ही नौकरियां : मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से दिल्ली में निजी क्षेत्र ने 10 लाख नौकरियां पैदा कीं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट ‘रोजगार बजट' है. अगले पांच साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा की जाएंगी.
Delhi budget : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली का बजट (Delhi budget 2022-23) विधान सभा में पेश किया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली में पिछले सात साल में 1.78 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला, जिनमें से 51,307 लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं.
आगे मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से दिल्ली में निजी क्षेत्र ने 10 लाख नौकरियां पैदा कीं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट ‘रोजगार बजट' है. अगले पांच साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा की जाएंगी. दिल्ली की अर्थव्यवस्था कोविड-19 के मार से धीरे-धीरे उबर रही है.
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा बजट पेश करते हुए:
-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
-देश के जीडीपी में दिल्ली की भागीदारी 2011-12 में 3.94 प्रतिशत से बढ़कर 2021-22 में 4.21 प्रतिशत हो गई है.
-वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली के बजट में नगर निकायों को 6,154 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
-आगामी पांच साल में दिल्ली में कामकाजी आबादी 33 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगी.
-दिल्ली में नया इलेक्ट्रॉनिक शहर स्थापित किया जाएगा.
-डेढ़ लाख नौकरियां पैदा करने के लिए दिल्ली में पांच प्रसिद्ध बाजारों को विकसित किया जाएगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
-‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' में खुदरा बाजार को बढ़ावा देने, ‘दिल्ली होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल' से थोक बाजार को बढ़ावा देने का प्रस्ताव.
Comments (0)