कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ व धर्म के पक्ष में खड़ा होते ही मैं अपराधी हो गया : गिरिराज सिंह
पूर्व एमएलसी रामबदन राय के नेतृत्व में जदयू नेताओं द्वारा सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने का आरोप लगाने तथा बेगूसराय समाहरणालय के पास पुतला फूंके जाने पर केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट के जरिए प्रक्रिया दी है।
पूर्व एमएलसी रामबदन राय के नेतृत्व में जदयू नेताओं द्वारा सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने का आरोप लगाने तथा बेगूसराय समाहरणालय के पास पुतला फूंके जाने पर केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट के जरिए प्रक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ व धर्म के पक्ष में खड़ा होते ही मैं अपराधी हो गया? जदयू मित्रों से निवेदन है कि जितना चाहे मेरा पुतला जलाएं, लेकिन हिंदुओं को कट्टरपंथियों के हमलों से बचाएं। नसीहत देते हुए कहा कि आपके आचरण से यह संदेह नहीं होना चाहिए कि आप कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमला करवा रहे हैं।
क्या था मामला:
बिहार के बरौनी के फुलवरिया और राजौरा में हुए मारपीट की घटना में हिंदुओं पर एक खास समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गया था। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और कहा था कि एक खास वर्ग के लोगों में कानून का भय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा था कि हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। गिरिराज सिंह ने कहा था कि प्रशासन का रवैया हिंदुओं को तबाह करने का है और सच को छिपाने की कोशिश की जा रही है, मिटाने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी नेता के इस बयान का बेगूसराय में जेडीयू ने विरोध किया था। बुधवार को पूर्व एमएलसी रामबदन राय के नेतृत्व में गिरिराज सिंह का पुतला दहन बेगूसराय समाहरणालय के पास किया गया। पुतला दहन के बाद जेडीयू नेता ने कहा था कि रजौड़ा में बच्चों के लड़ाई के कारण दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिसके बाद पुलिस ने इसपर त्वरित कार्रवाई की और आरोपितों को गिरफ्तार किया। लेकिन जिस सांसद पर जिले के सौहार्द की जिम्मेदारी है, वही वहां जाकर न सिर्फ जिले के आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाला बयान दे रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि भी खराब करने वाला बयान देते हैं। इसे जेडीयू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
Comments (0)