नालंदा में नीतीश कुमार से महज 15 फीट की दूरी पर विस्फोट, मची अफरा-तफरी
नालंदा जिले के गांधी हाईस्कूल में कार्यक्रम के दौरान किसी ने पटाखा बम फोड़ दिया। सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर बम फूटा। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को दबोच लिया है। किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। मंच के पीछे खेत में बम फोड़ने की प्राथमिक सूचना है।
नालंदा जिले के गांधी हाईस्कूल में कार्यक्रम के दौरान किसी ने पटाखा बम फोड़ दिया। सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर बम फूटा। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को दबोच लिया है। किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। मंच के पीछे खेत में बम फोड़ने की प्राथमिक सूचना है।
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये थे। वहां से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है। इसी क्रम में सिलाव गानधी हाईस्कूल में यह घटना हुई। वे पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे।
अचानक पंडाल में बनाये गये मंच के पीछे धमाका हुआ। मंच को कपड़े से सुसज्जित किया गया था। ऐसे में अंदर रहे सीएम नीतीश समेत अन्य को सिर्फ आवाज सुनाई दी। लेकिन तेज आवाज होने के बाद भगदड़ मच गयी।
अभी तक जो जानकार मिली है उसके अनुसार पटाखे का धमाका था। जान-माल की क्षति नहीं हुई है। आरोपित इस्लामपुर प्रखंड के सत्यारगंज गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पटाखा फेंकते देखा था। इसी के आधार पर दबोचा गया है। पूछताछ चल रही है। सीएम नीतीश पूर्व निर्धारित स्थलों पर कार्यक्रम कर रहे हैं।
Comments (0)