Corona Virus : भारत सरकार ने भी कसी कमर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की समीक्षा,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बुलाई आपात बैठक
चीन, इटली और इरान के साथ दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच भारत सरकार ने भी इससे बचाव के लिए कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में आपात बैठक बुलाई है।
चीन, इटली और इरान के साथ दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच भारत सरकार ने भी इससे बचाव के लिए कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में आपात बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा, 'कोरोना वायरस पर तैयारियों के बारे में व्यापक समीक्षा की थी। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।'
दिल्ली सरकार द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में केजरीवाल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव और दिल्ली स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे। दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के सोमवार को दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि जिन दो लोगों में करोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें एक इटली से, जबकि दूसरा सउदी से भारत लौटा है। कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रेवल एवायजरी भी जारी की है।
गौरतलब है कि दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसके अलावा 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा मामले तो चीन में हैं,लेकिन इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान से भी कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। पूर्वी झेजियांग प्रांत की स्थानीय सरकार के मुताबिक इटली के पूर्वी लोमबार्डी क्षेत्र में एक ही रेस्तरां में काम करने वाले चीन के आठ नागरिकों में यह संक्रमण पाया गया है।
Comments (0)