Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्याा हुई 6412, पिछले 12 घंटों में 547 नए मामले आए सामने, अबतक 199 लोगों की हो चुकी है मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं। 30 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्याा 6412 तक पहुंच गई है। इनमें से 504 लोग ठीक हो चुके हैं और 5709 का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से कुल 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्याा हुई 6412, पिछले 12 घंटों में 547 नए मामले आए सामने, अबतक 199 लोगों की हो चुकी है मौत
GFX of Corona Virus Update
Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्याा हुई 6412, पिछले 12 घंटों में 547 नए मामले आए सामने, अबतक 199 लोगों की हो चुकी है मौत
Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्याा हुई 6412, पिछले 12 घंटों में 547 नए मामले आए सामने, अबतक 199 लोगों की हो चुकी है मौत

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं। 30 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्याा 6412 तक पहुंच गई है। इनमें से 504 लोग ठीक हो चुके हैं और 5709 का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से कुल 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के कई राज्योंु में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुजरात के वडोदरा में 20 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इनमें से 20 लोग नागरवाड़ा इलाके से हैं। वडोदरा में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 39 है। अगर बात पूरे गुजरात की करें, तो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 241 पहुंच गया है और 17 लोग मारे जा चुके हैं।

उधर, बिहार सिवान में एक परिवार के 2 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, वो ओमान से लौटे एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ के संपर्क में थे। अब राज्य में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। 

अगर बात महाराष्ट्र की करें, तो प्रदेश के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए,ये जेल मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल हैं। महाराष्ट्र  के कोरोना वायरस के अब तक 1364 मामले सामने आ चुके हैं और 97 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए महाराष्ट्रम में कई इलाकों को हॉटस्पॉ7ट घोषित कर सील कर दिया गया है।

केरल के तिरुवनंतपुरम में गुड फ्राइडे के दिन भी चर्च बंद रहे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। यहां कोरोना वायरस के 357 मामले सामने आ चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई इलाकों को सील कर दिया गया है। दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके को भी सील किया गया है। सील किए गए इलाकों में बंगाली मार्केट भी शामिल है। सील किए गए इलाकों में ना तो किसी को बाहर जाने की अनुमति है ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति है।