Corona Effect : जानिए, केंद्र सरकार की ‘स्वामित्व’ योजना से आप कैसे होंगे लाभान्वित? संपत्ति के लिए होने वाले झगड़ों से आपको कैसे मिलेगी मुक्ति?
देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। गांव में आपकी संपत्ति को लेकर होने वाले झगड़े कम हो सकते हैं। या ये कहें कि झगड़े पूरी तरह से खत्म भी हो सकते है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस दिशा में सकारात्मक पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व नाम की एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है।
देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। गांव में आपकी संपत्ति को लेकर होने वाले झगड़े कम हो सकते हैं। या ये कहें कि झगड़े पूरी तरह से खत्म भी हो सकते है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस दिशा में सकारात्मक पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व नाम की एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है।
केंद्र सरकार की ओर से शुरूआत की गई इस योजना का नाम स्वामित्व है। प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना की मदद से गांवों में संपत्ति को लेकर होने वाले विवादों का निपटारा करने का प्रयास किया है। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासों और संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। यह मैपिंग ड्रोन के जरिए होगी। हर एक संपत्ति का हिसाब-किताब होगा। संपत्ति के मालिक को टाइटल डीड मिलेगी और एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इसका सबसे बड़ा लाभ ग्रामीणों को होगा। गांवों में संपत्ति को लेकर जो झगड़े होते थे, वह कम हो जाएंगे। साथ ही इससे गांव की प्लानिंग में मदद मिलेगी। शहरों की तरह गांव में बैंकों के द्वारा लोन आसानी से लिए जा सकेंगे। ठीक उसी तरह जैसे संपत्ति के एवज में शहरों में लोन मिला करते हैं।
केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना शुभारंभ फिलहाल देश के छह राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में किया जा रहा है। यह एक तरह से पायलट प्रोजेक्ट है। इन राज्यों में योजना की सफलता के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। देश के हर गांव का व्यक्ति इससे लाभान्वित होगा।
Comments (0)