Corona Effect : मध्यप्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा,जानिए,किस मंत्री के खाते में गया कौन सा मंत्रालय?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल गठन के अगले दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का काम संभालेंगे। गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग देखेंगे। कमल पटेल कृषि मंत्री बनाए गए हैं। मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग देखेंगी।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का काम संभालेंगे। गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का कामकाज देखेंगे। कमल पटेल कृषि मंत्री बनाए गए हैं,जबकि एक मात्र महिला मंत्री मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग देखेंगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमने विभागों का बंटवारा कोरोना को ध्यान में रखते हुए किया है। महामारी को नियंत्रित करने के लिए जितने विभाग जरूरी थे, उन्हें ही बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री दिए गए संभागों में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एस.पी, स्वास्थ्य विभाग और अन्य अमले से निरंतर समन्वय बनाए रखकर कोरोना के विरूद्ध अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए हमने मंत्रिमंडल छोटा बनाया है, लेकिन यह संतुलित है। समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई है। मंत्रियों को 24 मार्च से 21 अप्रैल तक सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मंत्रियों को प्रदेश के संभागों का प्रभार दिया गया है। नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग, तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग, कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग, गोविंद सिंह राजपूत को चंबल और ग्वालियर संभाग,जबकि मीना सिंह को रीवा और शहडोल संभाग का प्रभार सौंपा गया है।
Comments (0)