हरियाणा में कांग्रेस शराबियों को नहीं देगी टिकट, उम्मीदवारी के लिए खादी पहनना भी है जरूरी!
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव से संबंधित एक सर्कलर जारी किया है। जिसके अंतर्गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों को कठिन परीक्षा से गुज़रना होगा। शैलजा ने ट्वीट किया है कि जो व्यक्ति शराब नहीं पिएगा, खादी पहनेगा उसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा।
हरियाणा में सियासी सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों के नेता जीत की रणनीति बना रहे हैं। अपनी-अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले नेताओं के लिए राह आसान नहीं है। उनके लिए बुरी खबर है।
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव से संबंधित एक सर्कलर जारी किया है। जिसके अंतर्गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों को कठिन परीक्षा से गुज़रना होगा। शैलजा ने ट्वीट किया है कि जो व्यक्ति शराब नहीं पिएगा, खादी पहनेगा उसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा।
इसके साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये, एससी-एसटी और महिलाओं के लिए दो हज़ार रुपये की फ़ीस भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करानी होगी।
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा अपने ट्वीट में कहती हैं, 'हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 2018-22 सदस्यता के नए फॉर्म व कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों के लिए आवेदन पत्र प्रिंट करवा लिए गए हैं...जिनका नमूना नीचे दिया जा रहा है।
Comments (0)