Chhattisgarh Encounter : राजनांदगांव के मानपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़,एक सब इंस्पेक्टर शहीद,चार इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़में मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए। पुलिस के जवानों ने चार नक्सली को भी मार गिराया है,जिनमें दो महिला और दो पुरुष हैं। शहीद श्यामकिशोर मूल रूप से अंबिकापुर के निवासी थे।
छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मानपुर थाना क्षेत्र के गांव परदोनी के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए। पुलिस के जवानों ने चार नक्सली को भी मार गिराया है,जिनमें दो महिला और दो पुरुष हैं। शहीद श्यामकिशोर मूल रूप से अंबिकापुर के निवासी थे।
राजनांदगांव पुलिस ने मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर मानपुर थाने की पुलिस रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सर्चिंग पर निकली थी। रात करीब नौ बजे ग्राम परदोनी के जंगल की पहाड़ी पर घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस टीम को एंबुश में फंसाकर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस के जवान संभल पाते और मोर्चा संभालते उससे पहले ही नक्सलियों की ओर से जलाई गई गोली सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा के पेट में जा लगी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई,जिसमें चार नक्सली मार गिराए गए।
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मानपुर से बैकअप पार्टी भेजी गई है,जो मौसम खराब होने के कारण जंगल में नहीं घुस पा रही है। पुलिस पार्टी के कुछ जवान लौट आए हैं। दस अन्य जवानों से संपर्क की कोशिश हो रही है। शहीद श्याम किशोर शर्मा और चार नक्सलियों का शव मानपुर अस्पताल ले आए हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा, “राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं।”
राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. अवस्थी ने कहा, “राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में पुलिस माओवादियों में मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्री श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए, मैं उनकी शाहदत को शत-शत नमन करता हूं। उनके अदम्य साहस को हम सदैव याद रखेंगे। इस मुठभेड़ में हमारे बहादुर जवानों ने चार इनामी माओवादी भी मार गिराया है। सभी की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं। 1 एके-47 ,1 SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई है।”
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में लभगभग डेढ़ महीने पहले नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। राज्य के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे,जबकि 14 घायल हुए थे। इस घटना में डीआरजी-एसटीएफ के जवानों को पहली बार इतना बड़ा नुकसान हुआ था। 12 जुलाई 2009 को मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा में प्रदेश के सबसे बड़े नक्सली हमले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
Comments (0)