सलमान खुर्शीद के बयान पर बीजेपी ने ली चुटकी,कहा- नेता, नीति और नीयतविहीन है कांग्रेस
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और नहीं नीयत है। संबित ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि सलमान खुर्शीद मानते हैं कि राहुल गांधी 'छोड़ गए' और सोनिया गांधी सिर्फ 'फौरी इंतजाम' देख रही हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस में ,कोई नेता, नीति और नीयत शेष नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने और कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद की टिप्पणी पर चुटकी ली है। बाजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस टिप्पणी को आगामी महाराष्ट्र और विधानसभा चुनावों में मतदान से पहले ही कांग्रेस द्वारा 'अपनी हार स्वीकार लेना' बताया है।
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और नहीं नीयत है। संबित ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि सलमान खुर्शीद मानते हैं कि राहुल गांधी 'छोड़ गए' और सोनिया गांधी सिर्फ 'फौरी इंतजाम' देख रही हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस में ,कोई नेता, नीति और नीयत शेष नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने पार्टी के संघर्ष और राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे संघर्ष पर पहुंच चुका है कि यह राज्य विधानसभाओं के आने वाले महत्वपूर्ण चुनाव जीतने में शायद ही सक्षम हो।
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता ने हमें छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने राहुल ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि मई में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने आवेश में आकर इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उनकी मां यानी सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान संभालनी पड़ी। सलमान ने यह संकेत भी दिए कि अक्टूबर में चुनाव के बाद हो सकता है कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाए।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस लोकसभा की 542 में सीटों में से केवल 52 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई। लोकसभा चुनाव के बाद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष रोहुल गांघी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर भी रोहुल नहीं माने और अंत में सोनिया गांधी ने बतौर अंतरिम अध्यझ पार्टी की कमान संभालीं।
Comments (0)