आप सरकार की मुफ्त बिजली योजना का सकारात्मक असर, दिल्ली में 14 लाख लोगों का आया जीरो बिजली बिल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली की मुफ्त बिजली योजना स्मार्ट गवर्नेंस की एक मिसाल बनने जा रही है। दिल्ली के 14 लाख परिवारों को इस महीने जीरो बिल मिलने के बाद अब हर परिवार अपनी खपत 200 यूनिट से कम करने की कोशिश कर रहा हैं। जनता को मुफ्त बिजली का लाभ भी मिल रहा हैं और लोग अब बिजली भी बचाने लगेंगे।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक डाटा जारी किया है, जिसके मुताबिक 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना के पहले महीने में ही 14 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आया है। दिल्ली सरकार का दावा है कि यह संख्या बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या का 28 प्रतिशत है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक अगले महीने से इसकी संख्या में और कमी आएगी। क्योंकि अब दिल्ली में मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना भी शुरू हो चुकी है। इससे किरायेदारों के अलग बिजली मीटर लगेंगे जो प्री-पेड होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली की मुफ्त बिजली योजना स्मार्ट गवर्नेंस की एक मिसाल बनने जा रही है। दिल्ली के 14 लाख परिवारों को इस महीने जीरो बिल मिलने के बाद अब हर परिवार अपनी खपत 200 यूनिट से कम करने की कोशिश कर रहा हैं। जनता को मुफ्त बिजली का लाभ भी मिल रहा हैं और लोग अब बिजली भी बचाने लगेंगे।
दरअसल, ऊर्जा विभाग ने इस योजना में लाभ पाने वालों की एक रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को सौंपी है। यह रिपोर्ट सितंबर महीने की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में कुल 5227857 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से सितंबर महीने में 1464270 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है। 1 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त करने का ऐलान किया था।
Comments (0)