एग्जिट पोल 2022 लाइव अपडेट : 2017 में योगी चेहरा सबपर भारी

साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यूपी विधानसभा चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे।

एग्जिट पोल 2022 लाइव अपडेट : 2017 में योगी चेहरा सबपर भारी

साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यूपी विधानसभा चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे। इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा। भाजपा ने 312 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत प्राप्त किया जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी गठबन्धन को 54 सीटें और बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

यूपी में मतदान जारी, शाम तीन बजे तक 46 फीसदी वोटिंग:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है। सातवें चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) के लिए एग्जिट पोल शुरू हो जाएगा।

यूपी में सपा के साथ आप?

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता से बीजेपी को दूर रखने के लिए सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे पहले चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान पश्चिम बंगाल सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यूपी में आप और टीएमसी का सपा को समर्थन देना भाजपा को कितना नुकसान देता है?